पटना-/ रोज़माइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने सेशन 2023 के एडमिशन हेतु काउंसिलिंग शुरू कर दी है। देश के कई शहरों में काउंसिलिंग सेंटर बनाये गए हैं जहाँ छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग 15 मई तक लगातार जारी रहेगी।
आज रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपने 6वें राउंड की काउंसिलिंग को 65 छात्र-छात्राओं के साथ पूरा किया। आज बिहार, झारखंड और नेपाल के 70 छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग होनी थी जहाँ 65 बच्चे काउंसिलिंग में पहुँच पाये। 5 बच्चों को देर से आने की वजह से काउंसिलिंग में बैठने की इजाज़त नही मिल पाई।
बच्चों को जीरो ट्यूशन-फी पर कई कोर्सो के लिए कॉलेज प्रदान किये गए। ये बच्चे मात्र रहने-खाने और परीक्षा शुल्क के खर्च पर अपनी उच्च शिक्षा हासिल कर पायेंगे। कॉलेज का अलॉटमेंट लेटर मिलने के बाद बच्चों ने कहा रोजमाइन ने अपना किया वादा निभाया, हमे गर्व है रोजमाइन जैसी संस्था पर। अलॉटमेंट लेटर के साथ बच्चों को ट्रस्ट की तरफ से एक बैग दिया गया जिसको पाकर बच्चों ने कहा रोज़माइन ट्रस्ट ने हमारे लिए उम्मीद से ज्यादा किया है इसके लिए हम रोज़माइन के मिशन संकल्प के साथ हैं, हम अच्छे से खूब मन लगाकर पढ़ाई करेंगे एवं ट्रस्ट और अपने राज्य का नाम रौशन करेंगे।
रोज़माइन एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री अवैस अंबर ने लोगों से अपील की है कि वे काउंसिलिंग लेटर मिलने के बाद दिए गए काउंसिलिंग सेंटर पर पहुँचे। काउंसिलिंग के दिन पूरे दिन का समय लेकर आएं, वापसी की टिकट न करायें, काउंसिलिंग और अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होने में 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है।
No comments:
Post a Comment