Wednesday, April 26, 2023

पटना-/ रोज़माइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने सेशन 2023 के एडमिशन हेतु काउंसिलिंग शुरू कर दी है। देश के कई शहरों में काउंसिलिंग सेंटर बनाये गए हैं जहाँ छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग 15 मई तक लगातार जारी रहेगी।


पटना-/ रोज़माइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने सेशन 2023 के एडमिशन हेतु काउंसिलिंग शुरू कर दी है। देश के कई शहरों में काउंसिलिंग सेंटर बनाये गए हैं जहाँ छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग 15 मई तक लगातार जारी रहेगी। बच्चों को काउंसिलिंग की तिथि एवं वेन्यू काउंसिलिंग लेटर के माध्यम से मिलेगी जिसके बाद वे काउंसिलिंग में शामिल हो पायेंगे, बिना काउंसिलिंग लेटर एवं अभिभावक के छात्र-छात्राओं को काउंसिलिंग में शामिल होने की अनुमति नही है। आज की काउंसिलिंग ट्रस्ट के हेड ऑफिस पटना में थी जिसमें बिहार और नेपाल के कई जिलों से छात्र-छात्रा शामिल हुए। बिहार और नेपाल के 124 छात्र-छात्राओं ने इस काउंसिलिंग की प्रक्रिया में भाग लिया जिसमें से 107 छात्र-छात्राओं को उनके मनपसंद कोर्स में ज़ीरो ट्यूशन-फी पर नामांकन मिली। बच्चों ने टेक्निकल, पैरामेडिकल और मैनेजमेंट के अपने मनपसंद ब्रांच को चुना। कॉलेज अलॉटमेंट लेटर के साथ ट्रस्ट की तरफ़ से एक बैग अपने छात्र-छात्राओं को उपहार के रूप में दिया गया, ज़ीरो ट्यूशन-फी पर नामांकन और साथ में बैग पाकर बच्चों में खुशी देखने को मिली।

देर से आने की वजह से 7 बच्चे काउंसिलिंग की प्रक्रिया में शामिल नही हो पाये जिन्हें काउंसिलिंग की दूसरी तिथि दी गई। कड़ी जाँच और कई प्रक्रिया को पूरा करने के बाद बच्चें काउंसिलिंग क्लास में पहुँचे, बाहर बैठे लोगों के लिए लाइव टेलीकास्ट का प्रबंध था जिसमें उन्होंने काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया को देखा और समझा। बच्चों को जीरो ट्यूशन-फी पर कई कोर्सो के लिए कॉलेज प्रदान किये गए। ये बच्चे मात्र रहने-खाने और परीक्षा शुल्क के खर्च पर अपनी उच्च शिक्षा हासिल कर पायेंगे। कॉलेज का अलॉटमेंट लेटर मिलने के बाद बच्चों ने कहा रोजमाइन ने अपना किया वादा निभाया, हमे गर्व है रोजमाइन जैसी संस्था पर। ट्रस्ट छात्र-छात्राओं से अपील करता है कि जल्दी से अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरे करें एवं काउंसिलिंग में शामिल हो अपने मनपसंद कोर्स में नामांकन लें। जीरो ट्यूशन-फी पर नामाकंन के लिए आप रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट से संपर्क कर सकते हैं यह ट्रस्ट आपको आपके मनपसंद कोर्स में गोद लेकर पढ़ाने के लिए आमंत्रित करती है।
Helpline No:- 8010786787


No comments:

Post a Comment

🎓 Rosemine Trust ने फिर रचा इतिहास – Puran Murti Campus में 127+ Students की सफल Reporting!

 🎓 Rosemine Trust ने फिर रचा इतिहास – Puran Murti Campus में 127+ Students की सफल Reporting! 📍 Rosemine Educational & Charitable Trust...