Saturday, February 25, 2023

रोजमाइन ट्रस्ट में अल्पसंख्यकों की दो दिवसीय बैठक संपन्न, 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति योजना मिशन संकल्प को अल्पसंख्यकों तक पहुंचाने की अपील!


शिक्षा के क्षेत्र में देश में नंवर बन ट्रस्ट रोजमाइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के हेडऑफिस पटना में दो दिवसीय अल्पसंख्यकों की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में बिहार के हर जिलों से फोकानिया और मौलवी पास कैंडिडेट सहित शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान रखने वाले लोग भी शामिल हुए। बैठक में शामिल लोगों से रोजमाइन ट्रस्ट के चेयरमैन अवैस अंबर ने रोजमाइन की 100% छात्रवृत्ति योजना “ मिशन संकल्प” को माइनॉरिटी समुदाय तक पहुँचाने की अपील की।


श्री अंबर ने कहा कि आधुनिक शिक्षा और मदरसे के एजुकेशन का इस्तेमाल कर देश से भ्रष्टाचार कम किया जा सकता है। अगर इन दोनों एजुकेशन सिस्टम को जोड़ दिया जाये तो हम एक अमानतदार और ईमानदार डॉक्टर, इंजीनियर और ऑफिसर बनाने में कामयाब होंगे। अवैस अंबर ने कहा कि फोकानिया और मौलवी की डिग्री को कई राज्यों की यूनिवर्सिटीयों में स्वीकार करा दिया है और कई यूनिवर्सिटीयों के लिए बातें चल रही हैं। जल्द ही वहां भी स्वीकृति मिलने की संभावना है। ज्ञात हो कुछ दिन पहले इसी सिलसिले में ट्रस्ट के चेयरमैन श्री अंबर ने इमारत शरिया के नायब अमीर-ए-शरियत मोहम्मद शमशाद रहमानी कासमी के साथ इमारत शरिया के दफ्तर में लंबी बैठक की थी, जिसमें मुस्लिम समुदाय के छात्रों की उच्च शिक्षा में कम इनरॉलमेंट को लेकर चर्चा हुई थी। पिछले महीने ट्रस्ट के चेयरमैन अंबर ने बिहार के कई मदरसों का दौरा किया। सुपौल के जमीयतुल कासमी दारुल उलूम-इल-इस्लामिया में विजिट के बाद उन्होंने मदरसे को लेकर अपना दर्द और गर्व सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। विजिट के दौरान उन्होंने वादा किया था कि फोकानिया और मौलवी की डिग्री को यूनिवर्सिटीयों में स्वीकृति दिलाने की लड़ाई में मैं सबके साथ हूँ। आपको बताते चलें कि हरियाणा सरकार सहित सभी स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में पहले मदरसा बोर्ड से पास छात्रों को मौखिक रूप से ही नामांकन देने से मना कर दिया जाता था। किंतु रोजमाइन के चेयरमैन ने मदरसा बोर्ड के कंट्रोलर ऑफ एग्जाम डॉ. नूर इस्लाम से जरूरी दस्तावेज लेकर युनिवर्सिटी को उपलब्ध कराया और उसे पोर्टल पर अपलोड कराया। रोजमाइन के चेयरमैन अवैस अंबर ने मदरसा बोर्ड से फौकानिया और मौलवी पास छात्रों व उनके परिजनों को
बधाई
देते हुए कहा कि वे अब किसी भी टेक्निकल कोर्स में अपना नामांकन जीरो ट्यूशन फीस पर करा सकते हैं। रोज़माइन ट्रस्ट ने पिछले कई वर्षों से पिछड़े हुए मुस्लिम छात्र-छात्राओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एक माइनॉरिटीज विंग की स्थापना की है, जिस कमिटी में 10 सदस्य होंगे। इसमें से 5 सदस्यों का चयन हो गया है 5 का होना बाकी है, जल्द ही कमिटी के सदस्यों का नाम पब्लिक किया जायेगा।


अवैस अंबर ने माइनॉरिटी समुदाय से अपील की है कि जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे कर लें, रोज़माइन ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन फॉर्म बिहार के सभी जिलों में उपलब्ध है, ट्रस्ट ने एक हेल्पलाइन नंबर 8010786787 जारी किया है, इस नंबर पर कॉल कर फॉर्म से संबंधित जानकारी ली जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

Rosemine Educational Trust Opens Doors for 2024-25 Admissions with Expert Guidance

  In a significant move to streamline the admission process for students across India, the Rosemine Educational Trust has announced the open...