Monday, August 23, 2021

GGI और QUEST को छोड़कर जिन बच्चों का एमडमिशन हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के किसी भी कॉलजे में हुआ है उनकी रिपोर्टिंग 26,27,28,29 और 30 अगस्त को स्वाइट में होगीGGI और QUEST की रिपोर्टिंग उनके कैम्पस में ही 26,27,28,29 और 30 अगस्त को ही होगी पटनारोजमाइन एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जिन भी बच्चों का एमडमिशन हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के किसी भी कॉलेज में हुअ है (जीजीआई और क्वेस्ट को छोड़कर) उनकी रिपोर्टिगं दिनांक 26,27,28,29 और 30 अगस्त को चंडीगढ़ स्थित SVIET कॉलेज के कैम्पस में होगी। रोजमाइन एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अवैस अंबर ने कहा कि सभी छात्रों को तय तिथि पर चंडीगढ़ स्थित SVIET कॉलेज के कैम्पस पहुंच कर रिपोर्टिंग करना अनिवार्य है। यहां बच्चों को अपने सभी दस्तावेज यानी मैट्रिक का मार्कशीट, इंटर का मार्कशीट, माइग्रेशन और सीएलसी की ऑरिजनल कॉपी ले जाना अनिवार्य है।यदि आप इसी सत्र में पास हुए हैं और अभी तक आपको Govt द्वारा ऑरिजनल सीएलसी नही मिली है तो जो 10वीं और 12वीं के मौजूद दस्तावेज आपके पास हैं Reporting के समय ज़रूर ले जाएं !#Reporting तीन प्रकार से होगी,1.जो बच्चे रिपोर्टिंग के बाद कॉलेज में रहना चाहेंगे वे सामान के साथ जाएं और रिपोर्टिंग कर के कॉलेज में रह सकते हैं। जो छात्र दूसरे कॉलेज के हैं उन्हें चंडीगढ़ स्थित SVIET में रिपोर्टिंग के बाद कॉलेज के वाहन से अपने कॉलेज कैम्पस ले जाया जाएगा। छात्र वहां रहकर अपना सब कुछ सेट करने के बाद चाहें तो वापस आ सकते हैं नहीं तो वहीं रहकर लाइब्रेरी का लाभ ले सकते हैं।2.बच्चो रिपोर्टिंग के बाद वापस आना चाहते हैं वे चंडीगढ़ स्थित SVIET में रिपोर्टिंग कर वापस आ सकते हैं। उन्हें कॉलेज आने की तिथि रिपोर्टिंग के दौरान कॉलेज के पदाधिकारी बताएंगे3.जो छात्र बिहार के हैं वे यदि किसी कारणवश चंडीगढ़ स्थित SVIET नहीं जा पाते हैं तो उन्हें पटना स्थित रोजमाइन के कैंपस में आकर कॉलेज के पदाधिकारी के सामने रिपोर्टिंग करनी पड़ेगी, लेकिन वे जो भी डॉक्यूमेंट जमा करेंगे वे कॉलेज के पदाधिकारी को करेंगे न कि रोजमाइन को। रोजमाइन इस तरह की रिपोर्टिंग से बचता है क्योंकि बच्चे को लगता है कि उनसे जो डॉक्यूमेंट जमा किया है वो रोजमाइन को किया है। इसलिए रोजमाइन इस तरह की रिपोर्टिगं से दूर रहना चाहता है।

No comments:

Post a Comment

🎓 Rosemine Trust ने फिर रचा इतिहास – Puran Murti Campus में 127+ Students की सफल Reporting!

 🎓 Rosemine Trust ने फिर रचा इतिहास – Puran Murti Campus में 127+ Students की सफल Reporting! 📍 Rosemine Educational & Charitable Trust...