Monday, August 23, 2021
GGI और QUEST को छोड़कर जिन बच्चों का एमडमिशन हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के किसी भी कॉलजे में हुआ है उनकी रिपोर्टिंग 26,27,28,29 और 30 अगस्त को स्वाइट में होगीGGI और QUEST की रिपोर्टिंग उनके कैम्पस में ही 26,27,28,29 और 30 अगस्त को ही होगी पटनारोजमाइन एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जिन भी बच्चों का एमडमिशन हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के किसी भी कॉलेज में हुअ है (जीजीआई और क्वेस्ट को छोड़कर) उनकी रिपोर्टिगं दिनांक 26,27,28,29 और 30 अगस्त को चंडीगढ़ स्थित SVIET कॉलेज के कैम्पस में होगी। रोजमाइन एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन अवैस अंबर ने कहा कि सभी छात्रों को तय तिथि पर चंडीगढ़ स्थित SVIET कॉलेज के कैम्पस पहुंच कर रिपोर्टिंग करना अनिवार्य है। यहां बच्चों को अपने सभी दस्तावेज यानी मैट्रिक का मार्कशीट, इंटर का मार्कशीट, माइग्रेशन और सीएलसी की ऑरिजनल कॉपी ले जाना अनिवार्य है।यदि आप इसी सत्र में पास हुए हैं और अभी तक आपको Govt द्वारा ऑरिजनल सीएलसी नही मिली है तो जो 10वीं और 12वीं के मौजूद दस्तावेज आपके पास हैं Reporting के समय ज़रूर ले जाएं !#Reporting तीन प्रकार से होगी,1.जो बच्चे रिपोर्टिंग के बाद कॉलेज में रहना चाहेंगे वे सामान के साथ जाएं और रिपोर्टिंग कर के कॉलेज में रह सकते हैं। जो छात्र दूसरे कॉलेज के हैं उन्हें चंडीगढ़ स्थित SVIET में रिपोर्टिंग के बाद कॉलेज के वाहन से अपने कॉलेज कैम्पस ले जाया जाएगा। छात्र वहां रहकर अपना सब कुछ सेट करने के बाद चाहें तो वापस आ सकते हैं नहीं तो वहीं रहकर लाइब्रेरी का लाभ ले सकते हैं।2.बच्चो रिपोर्टिंग के बाद वापस आना चाहते हैं वे चंडीगढ़ स्थित SVIET में रिपोर्टिंग कर वापस आ सकते हैं। उन्हें कॉलेज आने की तिथि रिपोर्टिंग के दौरान कॉलेज के पदाधिकारी बताएंगे3.जो छात्र बिहार के हैं वे यदि किसी कारणवश चंडीगढ़ स्थित SVIET नहीं जा पाते हैं तो उन्हें पटना स्थित रोजमाइन के कैंपस में आकर कॉलेज के पदाधिकारी के सामने रिपोर्टिंग करनी पड़ेगी, लेकिन वे जो भी डॉक्यूमेंट जमा करेंगे वे कॉलेज के पदाधिकारी को करेंगे न कि रोजमाइन को। रोजमाइन इस तरह की रिपोर्टिंग से बचता है क्योंकि बच्चे को लगता है कि उनसे जो डॉक्यूमेंट जमा किया है वो रोजमाइन को किया है। इसलिए रोजमाइन इस तरह की रिपोर्टिगं से दूर रहना चाहता है।
Sunday, August 22, 2021
Bad time of Higher Education Admissions,
I have seen a bad time of educational system, After 10th or 12th when a student and their parents plan for admission in higher education then they face a lot of issues,
1.Students are getting call from call centre of the private universities,
2.Students are feeling form on internet and then they are directly in the contact of private universities agent,
3. After jee/neet examinations students contact number has been leaked by CBSE and and then students directly become the target of admissions portals,
4. Students those they are studying in private or deemed university they become agent of the same University, for very small amount or very small gift announced by college management students mind completely changed
and they started agenty of same premises, and it's become big challenge for the society to identify agent and relatives,
5. Big challenges with teachers, professors,coaching centres mafias also,
99% of preparation centre or school teachers also in the contact with private universities and become agent of admission,
System has been collapse in last 5 years,
And really it's a difficult time to decide with right people for the right place for higher education admission,
Rosemine educational and charitable trust is trying well, I need support of the society to make them understand of the system of admission
Awais Amber
Chairman
Rosemine Educational Trust
Subscribe to:
Posts (Atom)
About RoseMine Trust And Awais Amber
Rosemine Educational and Charitable Trust: A National and International Revolution in Higher Education रोज़माइन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट...
-
RoseMine Educational Trust Offers Free Education and Scholarships for Higher Education In a remarkable move, RoseMine Educational Trust has ...
-
Rosemine Educational and Charitable Trust Offers 100% Scholarship for 88 Courses in 2023 Session The Rosemine Educational and Charitable Tru...
-
Breaking News: Rosemine Educational Trust Signs MoUs with 27 Colleges in Uttarakhand, Offering 370 Seats for Needy and Meritorious Students...